Tuesday, December 14, 2021

 वृक्षारोपण

चुन्नु आओ,मुन्नु आओ,

मम्मी-पापा तुम भी आओ,

चलो नार्सरी पौधे लाओ। 


आज लगाओ,कल लगाओ,

दिन,महीने,साल लगाओ   

हर-दिन एक-एक पेड़ लगाओ,

सुबह-सबेरे उठकर आओ,

इनको पानी देकर जाओ।


चुन्नु आम तुम्हारा होगा,

मुन्नू ईमली तेरी होगी,

पापा,आम रसीला होगा,

मम्मी,ईमली खट्टी होगी।    


पत्ती-पत्ती,डाली-डाली 

हरियाली का जाल बिछाओ,

सारे,आओ,सारे आओ,

 सारे मिलकर खुशी मनाओ। 

No comments:

Post a Comment