Friday, August 16, 2024

 

मौसम आता है,मौसम जाता है

मौसम आता है,मौसम जाता है,

आते-जाते ढेरों बदलाव लाता है,

वसंत आता है,वसंत जाता है,

बगिया में रंग-बिरंगे फूल खिलाता है

हर तरफ हरियाली और बहार लाता है

 

मौसम आता है,मौसम जाता है,

आते-जाते ढेरों बदलाव लाता है,

गर्मी आती है,गर्मी जाती है,

धरती को कुछ दिन तवा बनाती है,

घर के बाहर जाना मुश्किल हो जाता है,

ठंढा-ठंढा पानी हर मन को भाता है  

 

मौसम आता है,मौसम जाता है,

आते-जाते ढेरों बदलाव लाता है,

बरसात आती है, बरसात जाती है,

काले-काले बादल पानी बरसाते हैं,

बच्चे गलियों में नाव चलाते हैं,  

 

मौसम आता है,मौसम जाता है,

आते-जाते ढेरों बदलाव लाता है,

पतझड़ आता है,पतझड़ जाता है,

पीले-पीले पत्तों की कालीन बिछाता है,

नए-नए पत्तों से पेड़ों को सजाता है   

 

मौसम आता है,मौसम जाता है,

आते-जाते ढेरों बदलाव लाता है,

सर्दी आती है,सिहरन लाती है,

गरम-गरम कपड़ों की मांग बढाती है,

आग की गर्मी ही हमारी जान बचाती है

 

मौसम आता है,मौसम जाता है,

आते-जाते ढेरों बदलाव लाता है,

हर मौसम की बात निराली,

लेकर आती ये खुशहाली 

राजीव  (15-07-2024)  

No comments:

Post a Comment