Saturday, April 30, 2011

सुमित्रानंदन पन्त

सुमित्रानंदन पंत

कोमल मन जब नहीं सह पाया
समय का सांसारिक आघात, 
अपनेपन का आभाव, 
जीवन का अकेलापन, 
 जब नहीं भाया उसे मानव-संसार 
जहाँ होता रहता था सदा 
 एक-दूसरे पर घात-प्रतिघात, 
दर्द जब होने लगा असह्य,अनंत 
 इन सबसे पाने को पार 
चले गए तुम प्रकृति के द्वार. 
 जहाँ हरियाली ओढ़े जंगल था, 
हिमाच्छादित पर्वतराज, 
झरने झर-झर गाते रहते, 
गीत मिलन के सारी रात. 
फूलों में मकरंद भरा था, 
जीवन में आनंद भरा था, 
कांटे भी उगते थे वन में, 
पर कोमलता होती थी मन. 
जंगल का साम्यवादी संसार, 
पादप-पुष्प,झरने,नदी,पहाड़, 
सूरज,चाँद,सितारे बसे हुए थे उनके उर में. 
खग-वृन्द भी करते थे संवाद 
 तितलियाँ उड़-उड़ आती थी, 
बैठकर उड़ जाती थी मनचाहे फूलों पर, 
भंवरे भी मंडराते थे, 
लेकर पराग उड़ जाते थे. 
जंगल के सब जीव भले थे 
लगता था एक कोख पले थे. 
सबसे सबका सरोकार यहाँ था 
जीवन का आधार यहाँ था, 
जीवन मूल्य यहाँ पलता था 
जीवन-यज्ञ सदा चलता था. 
यहाँ मिली मातृत्व की छांव, 
शाश्वत स्नेह,
निश्छल प्यार, 
देवकी नहीं मिली तो क्या ? 
प्रकृति रही सदा उनके साथ यशोदा बनकर, 
बांहों के हिंडोले पर झुलाती रही उनका बालपन, 
सहलाती रही उनके कोमल गात, 
आहत मन को देती रही सहारा, 
बहलाती रही उनका बालमन 
दूर भगाती रही अकेलापन. 
प्रकृति को तन-मन कर अर्पण 
जिए सदा बन प्रकृति-दर्पण .

19 comments:

  1. kavita pant jee ko aur samjhne me hamari madad karti hai.Badhai.

    ReplyDelete
  2. दर्द जब होने लगा
    असह्य,अनंत
    इन सबसे पाने को पार
    चले गए तुम
    प्रकृति के द्वार.
    jab vyathit man ko kahi chain na mile to prakruti ki sharan me hi man chain pata hai...sunder rachana...

    ReplyDelete
  3. महान कवि आदरणीय सुमित्रानंदन पन्त जी को समर्पित यह कविता मन को छू गयी . आभार .

    ReplyDelete
  4. सबसे सबका सरोकार यहाँ था
    जीवन का आधार यहाँ था,
    जीवन मूल्य यहाँ पलता था
    जीवन-यज्ञ सदा चलता था.

    ...बहुत कोमल अहसास...बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  5. आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
    कल (2-5-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
    देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
    अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।

    http://charchamanch.blogspot.com/

    ReplyDelete
  6. बहुत ही उम्दा रचना -सार्थक समर्पण!!

    ReplyDelete
  7. कुछ अंश लगता है, जैसे पलायनवाद (भगोड़ापन) को रेखांकित कर रहा हो.

    ReplyDelete
  8. बहुत अच्छी कविता। पंत जी कहते थे, “मेरे मूक कवि को बाहर लाने का सर्वाधिक श्रेय मेरी जन्मभूमि के उस नैसर्गिक सौन्दर्य को है जिसकी गोद में पलकर मैं बड़ा हुआ जिसने छुटपन से ही मुझे अपने रूपहले एकांत में एकाग्र तन्मयता के रश्मिदोलन में झुलाया, रिझाया तथा कोमल कण्ठ वन-पखियों ने साथ बोलना कुहुकन सिखाया। ”

    ReplyDelete
  9. mahan kavi mahan rachna...purn lekhan

    ReplyDelete
  10. veena srivastava to me

    बहुत ही सुंदर रचना..क्या कहूं....इतनी सुंदर रचना के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद...

    ReplyDelete
  11. बहुत ही सुन्‍दर भावमय करते शब्‍द ।

    ReplyDelete
  12. वाह लाजवाब लेखन. पन्त जी को कुछ और जानने का एक अच्छा अवसर दिया. कोमल और सुन्दर अहसासों से पूर्ण कविता

    ReplyDelete
  13. Respected Rajiv sir
    Pranam. How are you !
    After a long time I have managed to come online. I have seen a lot of poems and found the latest one the best among them and worth reading and appreciating...
    .. rightly said you that ...

    दर्द जब होने लगा
    असह्य,अनंत
    इन सबसे पाने को पार
    चले गए तुम
    प्रकृति के द्वार....
    this is what the genesis of a poet or creativity.. similar is the story of Wordswoth as well... nature is the best solace to human kind.. you have rekindled the love for nature...

    regards

    palash

    ReplyDelete
  14. archana chaoji to me

    Namaste,
    aapaki kavitaae bahut hi achchhi lagati hai hameshaa.....aabhaar...

    ReplyDelete
  15. यहाँ मिली
    मां के आँचल की छांव,
    शाश्वत स्नेह,निश्छल प्यार,
    देवकी नहीं मिली तो क्या ?
    प्रकृति रही सदा उनके साथ
    यशोदा बनकर,
    बांहों के हिंडोले पर
    झुलाती रही उनका बालपन,
    सहलाती रही उनके कोमल गात,
    आहत मन को देती रही सहारा,
    बहलाती रही उनका बालमन
    दूर भगाती रही अकेलापन.

    राजीव भैया जी सबसे पहले क्षमा परार्थना की मैं इतनी देर से आया ....
    और अब रचना ...प्रकति और 'पन्त ' ये दो छीजे एक दूसरे की पूरक हैं....भाई क्या खूब निर्वाह किया है आपने शुरू से अंत तक
    एक बार फिर से बचपन में पढ़ी हुई पन्त जी की कुछ कविताओं की ओर ले जाती हुई रचना..पढ़कर मन खुश हो गया.....धन्यवाद भाई जी.

    ReplyDelete
  16. प्रकृति से जुड़ी कोमल भावनाओं और पन्त जी की याद दिलाती सुन्दर प्रस्तुति के लिए आभार.

    ReplyDelete