Wednesday, June 9, 2010

मेरी दिल्ली

अपनी सारी विविधताओं,
अपनी सारी विषमताओं
अपनी बदमिजाजी ,
अपनी सारी बदगुमानी ,
अपनी झोपड़पट्टीयों,
अट्टालिकाओं के साथ
दिल्ली
कब मेरे दिल में
समां गई
पता ही नहीं चला.

इसके बहते नाले,
इसकी सूखी नदियाँ,
इसके भीड़-भरे चौराहे
कब मन को भा गए,
पता ही नहीं चला.

यह भी पता नहीं चला
कब वह मुझमें
और मैं
उसमें समा गया .

No comments:

Post a Comment