कंप्यूटर के आने के पहले तक
मैं याद रखता था
सबकुछ
यादों के सहारे
ढूंढ़ लेता था मनचाहा .
पर
आज मैं अक्सर भूल जाता हूँ
कभी अपना अतीत
तो कभी अपना वर्तमान,
और कभी ढूंढता हूँ
भविष्य के तार .
जब ढेर सारे "क्यों" में
उलझ कर रह जाता हूँ ,
उपहास का विषय बन जाता हूँ
तब याद आता है कंप्यूटर
जिसमें स्टोर कर दिया है
जानकारियों का भंडार
ताकि समय-समय पर
उसकी सहायता से
कर सकूँ
अपनी भूल सुधार
manav mann pe Machine sawar ho raha hai.......hai na....:)
ReplyDeleteachchhi rachna!
manav se kabhi unnat nahi ho sakta hai computer... phir bhi ek sunder tulnatmak chitran..
ReplyDelete