Thursday, July 11, 2024

 

बरसात

रिम-झिम,रिम-झिम बरसा पानी

घर पर आज नहीं है नानी.

चलो गली में धूम मचाएं

वर्षाजल में खूब नहाएं

घर से कुछ कागज ले आयें

कागज लाकर नाव बनाएं

नाव को लेकर गली में आयें,

बहते जल में उसे बहाएं,

नाव चलाएँ , नाव चलाएँ,

उसके पीछे दौड़ लगाएं

उछल-उछलकर धूम मचाएँ

औरों को भी पास बुलाएं.

राजीव(11/07/2024)   

No comments:

Post a Comment