Monday, January 10, 2011

ये तमन्ना है मेरी

सड़क तुम तक आये ,
तुम उसपर
अपने नाजुक पाँव धरो,
और वह तुम्हें
तुम्हारी मनचाही जगह
ले जाए
ये तमन्ना है मेरी .

पुरवैया बयार बहे,
तुम्हारे बालों को
हौले-हौले सहलाये ,
तुम्हें गुगुदाकर
चला जाए ,
ये तमन्ना है मेरी.

झूमकर आये
सावन की घटाएं
रिमझिम फुहार बरसाएं,
तेरे पैरों के नीचे की दूब
हरी मखमली हो जाये
ये तमन्ना है मेरी.

गाढ़ा नीला हो जाए
आसमान,
तेरे चेहरे पर सजे
उगते सूरज की लाली,
तू झिलमिलाए सदा
तारा बनकर
मेरे मन आँगन में
ये तमन्ना है मेरी.

तू जहाँ भी रहे
खुश रहे,
खुशहाली तेरे आस-पास
अपना घर बसाये,
तेरे चाँद से चेहरे पर
कभी कोई शिकन
न आये
ये तमन्ना है मेरी .

पापा नहीं हैं
कोई बात नहीं,
तेरे लिए
मेरे प्यार की सच्चाई पर
कभी कोई आंच न आये
ये तमन्ना है मेरी .

तू जैसी थी
वैसी ही बसी रहना
मेरे घायल मन में,
समय इसमें कोई बदलाव
न ला पाए
ये तमन्ना है मेरी.

मेरी मुहबोली बहन मीरा की प्यारी बिटिया की स्मृति में.

23 comments:

  1. अल्‍लाह आपकी तमन्‍ना पूरी करे ही जुमला बन रहा है, अंतिम पंक्ति (मेरी मुहबोली...)आवश्‍यक नहीं लगती.

    ReplyDelete
  2. मीरा बिटिया को ढेर सारा प्यार, बहुत सुन्दर भाव।

    ReplyDelete
  3. बहुत अच्छी तमना है। भगवान आपकी तमन्ना पूरी करे। बच्ची को प्यार और आषीश। बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!
    कविता - इन दिनों ..

    ReplyDelete
  4. मीरा बिटिया को ढेर सारा प्यार, बहुत सुन्दर भाव।

    ReplyDelete
  5. Meera ko dher saara pyar aur bahut saara aashish!! bhagwan karen wo khub tarakki kare, aur mama ke man ke jo bhaw hain, waise hi wo har khushhali ko payen.........unchai uske kadam chume..:)

    aapki tamanna bhagwan jarur puri kare.......

    ReplyDelete
  6. बहुत प्यारी, भावपूर्ण रचना !
    प्यारी बिटिया को ढेर सारा प्यार !
    -ज्ञानचंद मर्मज्ञ

    ReplyDelete
  7. sundar bhav..aapki bahan Meera aur unki beti ko bahut sari subhkamnaye...

    ReplyDelete
  8. बहुत ही सुन्दर व सराहनीय प्रेरक भावना से ओत प्रोत प्रस्तुती.......

    ReplyDelete
  9. बेहतरीन भावों से सजाया है कविता को

    ReplyDelete
  10. kuch ehsaas main nirnimesh dekhti hun , kuch kahne se alag bas unko mahsoosti hun ...

    ReplyDelete
  11. रिश्ते सिर्फ प्यार से बने होते हैं...
    ये प्यार बना रहे
    ये तमन्ना है मेरी...
    बहुत ही प्यारी रचना... महसूस होती है...

    ReplyDelete
  12. सुन्दर प्रस्तुति ! बहुत नाज़ुक से अहसासों को जीती एक मर्मस्पर्शी रचना ! बधाई एवं आभार !

    ReplyDelete
  13. स्नेह से पगे सुंदर शब्द.सुंदर भावाभिव्यक्ति.

    ReplyDelete
  14. मीरा बिटिया को ढेर सारा प्यार………………भावो का बहुत ही सुन्दर समन्वय।

    ReplyDelete
  15. मनोभावों की प्यारी /सुन्दर अभिव्यक्ति, पूरी तरह से संप्रेषित

    ReplyDelete
  16. एक सुन्दर कविता के लिए बधाई .

    ReplyDelete
  17. आपने मन की बात बडी सुन्दरता से कागज पर उतारी है. सुंदर रचना!

    ReplyDelete
  18. "ये तमन्ना है मेरी"
    इस रचना को पढने के लिए आप सभी लोगों का आभारी हूँ.

    ReplyDelete
  19. Ranjana to me

    "वाह...
    भावुक मनमोहक बहुत ही सुन्दर भावाभिव्यक्ति...
    बहुत सुन्दर रचना..."

    ReplyDelete
  20. veena srivastava
    to me
    वाह राजीव जी क्या तमन्ना है आपकी.....बहुत खूबसूरत...

    ReplyDelete