पा लिया है तुम्हें
लेकिन खो दिया है तुम्हें न पाने का डर
जो हमारे मन को हर पल डराता था,
तरसाता था , तड़पाता था ,
मंझधार में फंसें मन को
आशा और निराशा के हिंडोले पर झुलाता था ।
तेरे आने की बात मन को गुद-गुदाती थी ,
तेरे न आने का ख्याल और अपनी बेबसी का एहसास
अजीब सी तड़प छोड़ जाते थे ।
सपनों के संसार संजोए थे हमने ,
जहाँ हम थे,तुम थे बस ।
तेरे आते ही सब टूट गए
ख़त्म हो गई बेकरारी ,ख़त्म हो गया इन्तजार
पर निराश नहीं हैं हम ।
हमें मिल गया है तेरा क्रन्दन
मिल गयी है तेरी मुस्कान
और जीवन को मिल गया है-
एक अर्थ ।
अनुभवों को तराशने की प्रक्रिया सुखद होती है।
ReplyDelete"हमें मिल गया है तेरा क्रन्दन
ReplyDeleteमिल गयी है तेरी मुस्कान
जीवन को मिल गया है एक अर्थ । "
राजीव जी आपकी कविता इन्ही तीन पंक्तीयोन में है... कई बार क्रंदन में भी जीवन होता है... क्रंदन से जीवन को अर्थ मिल जाता है... सुंदर एहसास...
एहसास की यह अभिव्यक्ति बहुत खूब
ReplyDelete