Tuesday, April 5, 2011

"काश ! मैं बच्चा ही रहता"

काश!मैं बच्चा ही रहता
तो कितना अच्छा होता भगवान,
कम-से-कम
बना तो रहता
जिसे सब कहते हैं इन्सान,
होता सुख-दुःख के बेहद करीब
आंसू और किलकारी बनकर.

काश ! कोई कर पाता
मेरे बाल-मन से संवाद
तो समझ पाता
अपने-आपको ,
अपनी चाहत ,
अपनी परेशानी में
देख पाता
औरों की चाहत,
औरों की परेशानी.

पर
तुम कहाँ समझ पाओगे,
कहाँ देख पाओगे
मेरा पारदर्शी मन
अपने सपनों को
हमारे सपनों पर थोपकर,
कहाँ समझ पाओगे
सामाजिक सरोकारों से
दूर होते जाने का कारण .

मैं तो पूरी तरह निर्द्वंद्व,निष्कपट,
सखा-भाव का वाहक हूँ,
मां के आँचल में पलता
एक सुंदर सा स्वप्न हूँ.

कितने विवश थे
अपनी खुदी के सामने तुम ,
नहीं देख पाए
प्रकृति के संग
मेरा तारतम्य.
बस खेलते रहे चौपड़
जीवन की बिसात पर ,
चलते रहे अपनी चाल
कभी शकुनी
तो कभी युधिष्ठिर बनकर,
तैयार करते रहे
महाभारत की पृष्ठभूमि.

17 comments:

  1. मां के आँचल में पलता
    एक सुंदर सा स्वप्न हूँ.
    .....
    baalman ki saralta.

    ReplyDelete
  2. कितने विवश थे
    अपनी खुदी के सामने तुम ,
    नहीं देख पाए
    प्रकृति के संग
    मेरा तारतम्य.
    बस खेलते रहे चौपड़
    जीवन की बिसात पर ,
    चलते रहे अपनी चाल
    कभी शकुनी
    तो कभी युधिष्ठिर बनकर,
    तैयार करते रहे
    महाभारत की पृष्ठभूमि....
    per main na hone dunga ye
    likhta rahunga
    kaal ke kapal per masumiyat bharta rahunga

    ReplyDelete
  3. जीवन की बिसात पर ,
    चलते रहे अपनी चाल
    कभी शकुनी
    तो कभी युधिष्ठिर बनकर,
    तैयार करते रहे
    महाभारत की पृष्ठभूमि....

    बहुत ही गहन भावों को समेटे ...बेहतरीन प्रस्‍तुति ।

    ReplyDelete
  4. आपकी रचना स्वतंत्र और मौलिक सूझबूझ की
    भरपूर झलक निहित है। आपके उज्ज्वल भविष्य
    की मंगलकामना के सहित
    ===========================
    प्रवाहित रहे यह सतत भाव-धारा।
    जिसे आपने इंटरनेट पर उतारा॥
    ========================
    सद्भावी -डॉ० डंडा लखनवी

    ReplyDelete
  5. bahut gambheer bhavon ko prastut kiya hai han yahi to baal man bad men sab vikaron se bhar uthata hai kash ham usako jivit rakh pate.

    ReplyDelete
  6. आप सभी का बहुत-बहुत आभार.

    ReplyDelete
  7. काश!! ऐसा ही होता..बहुत सुन्दर!!


    नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनाये

    ReplyDelete
  8. baalman ki bahut hi sundar abhivaykti

    ReplyDelete
  9. मैं तो पूरी तरह निर्द्वंद्व,निष्कपट,
    सखा-भाव का वाहक हूँ,
    मां के आँचल में पलता
    एक सुंदर सा स्वप्न हूँ.

    बहुत सुंदर भाव हैं...और गम्भीर रचना

    ReplyDelete
  10. कभी कभी सगता है कि बचपन ही सर्वश्रेष्ठ समय था। सुन्दर कविता।

    ReplyDelete
  11. बस खेलते रहे चौपड़
    जीवन की बिसात पर ,
    चलते रहे अपनी चाल
    कभी शकुनी
    तो कभी युधिष्ठिर बनकर,
    तैयार करते रहे
    महाभारत की पृष्ठभूमि.

    बहुत गहन भाव...मन को छू जाते हैं...बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  12. आप बच्‍चे रहें न रहें, बचपना बना रहे आपका.

    ReplyDelete
  13. .. इंसान कहाँ रह गया है इंसान.. बछो की मासूमियत छीन लिया है हमने... बहुत भावपूर्ण कविता.

    ReplyDelete
  14. कितने विवश थे
    अपनी खुदी के सामने तुम ,
    नहीं देख पाए
    प्रकृति के संग
    मेरा तारतम्य.
    बस खेलते रहे चौपड़
    जीवन की बिसात पर ,
    चलते रहे अपनी चाल
    कभी शकुनी
    तो कभी युधिष्ठिर बनकर,
    तैयार करते रहे
    महाभारत की पृष्ठभूमि. gahan soch ...har bachcha nishchhal hota hai jeevan ki baji uske jeevan ka rukh mod deti hai...

    ReplyDelete
  15. कितने विवश थे
    अपनी खुदी के सामने तुम ,
    नहीं देख पाए
    प्रकृति के संग
    मेरा तारतम्य.
    बस खेलते रहे चौपड़
    जीवन की बिसात पर ,

    बहुत ही बढ़िया भाव कि कविता. सीढ़ी और सटीक. बधाई एवं आभार.

    ReplyDelete
  16. बच्चों जैसे कोमल और निष्पक्ष भाव अगर मन में आ जाये आदमी के तो कहने ही क्या.सारा भ्रष्टाचार और पक्षपात अपने आप ही ख़त्म हो जाये.
    बहुत सुन्दर विषय चुना है आपने कविता के लिए.

    ReplyDelete