Tuesday, February 1, 2011

एक अनुभव

एकबार
जब तुम बहुत बीमार थे,
हम बिलकुल लाचार थे,
काटे नहीं कटता था
समय,
रातें लगती थी
सागर से गहरी,
दिन लगते थे
पहाड़ से.

तब हमने
हजार-हजार पलों में
बाँट लिए थे
अपने दिन,अपनी रातें,
हर पल में
निराशा एक वृत्त था,
आशा उसका केंद्र .

तुम्हारे लिए
क्रंदन और किलकारी
एक-दूसरे का
रहा होगा पर्याय,
रहे होंगे
जिंदगी और मौत
एक सिक्के को दो पहलू .

हमारे लिए तो यह
पल-पल जी गई मौत थी
आशंका और अवसाद भरी,
धडकनों की रफ़्तार में
हर कतरा खून था
सिहरा हुआ,
सिमटा हुआ.

पाकर तुम्हें
खोना नहीं चाहते थे हम,
असहाय से कभी तुम्हें ,
कभी आसमान की ओर.....
देखते थे हम.

हमारे पास
नदी के बीच डगमगाती
उम्मीद की नाव तो थी,
भरोसे की पतवार नहीं थी.

हमारी हर आस टिकी थी
उन अनजान थपेड़ों पर
जो मंझधार से बढ़ रही थी
किनारे की ओर.............

(हर किसी के जीवन में कभी न कभी ऐसा पल आता है)

31 comments:

  1. जी सही है... हर किसी के जीवन में ये पल आते हैं...
    कभी कोई इस पार होता है तो कोई उस पार से अनुभव करता है...
    बहुत भावुक कर देने वाली रचना है...

    ReplyDelete
  2. Vani Sharma to me
    आया था ..जब बेटी दो दिन तक जीवन और मौत के बीच झूलती रही !
    वही पल वही तड़प फिर याद आ गयी !

    ReplyDelete
  3. Ranjana to me
    सत्य कहा,हर किसी के जीवन में ऐसे पल आते हैं,पर ईश्वर सबको सामर्थ्य नहीं दते उन्हें इतने सुन्दर ढंग से शब्दों में अभिव्यक्त कर पाने की..
    आप सौभाग्यशाली हैं..
    शौभाग्यशाली हम भी हैं कि इतनी सुन्दर रचना पढने का सुअवसर पा रहे हैं...

    ReplyDelete
  4. हमारी हर आस टिकी थी
    उन अनजान थपेड़ों पर
    जो मंझधार से बढ़ रही थी
    किनारे की ओर.............

    और यह किनारा हमें सत्य से वाकिफ करवा देता है ...बहुत सुंदर आपका शुक्रिया

    ReplyDelete
  5. पाकर तुम्हें
    खोना नहीं चाहते थे हम,
    असहाय से कभी तुम्हें ,
    कभी आसमान की ओर.....
    देखते थे हम.
    jivan ke aise pal mann ki jhanjhawaaton mein bhi kinara dhoondh lete hain

    ReplyDelete
  6. sir!! itna bhavuk mat bana do..:)
    bahut khubsurat rachna...kya kahne hain!!

    ReplyDelete
  7. बहुत सुंदर रचना -
    ऐसे पल आपकी जड़ें और मजबूत कर देते हैं -
    दिखावा और थोथापन बहा ले जाते हैंबधाई इस रचना के लिए .

    ReplyDelete
  8. हमारे पास
    नदी के बीच डगमगाती
    उम्मीद की नाव तो थी,
    भरोसे की पतवार नहीं थी.

    जीवन के इस सफर में भरोसे की पतवार ही सबसे जरूरी है..
    बहुत सुंदर.....

    ReplyDelete
  9. पाकर तुम्हें
    खोना नहीं चाहते थे हम,
    असहाय से कभी तुम्हें ,
    कभी आसमान की ओर.....
    देखते थे हम.

    Very nice lines. Congrats...

    ReplyDelete
  10. तब हमने
    हजार-हजार पलों में
    बाँट लिए थे
    अपने दिन,अपनी रातें,
    हर पल में
    निराशा एक वृत्त था,
    आशा उसका केंद्र .

    वाह,क्या बात है !
    गहन अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  11. कोई अन्जान लहर हमें सहायता पहुँचा जाती है।

    ReplyDelete
  12. Tarkeshwar Giri
    to me

    अति सुन्दर रचना.

    ReplyDelete
  13. बीत जाते हैं ये पल, आ जाते हैं आशाओं के किनारे.

    ReplyDelete
  14. बहुत सुन्दर कविता .आपकी पीड़ा को गहरे तक महसूस किया जा सकता है .

    ReplyDelete
  15. सच है हर किसी के जीवन में आता है यह पल और बीत भी जाता है.. जिस तरह आपने एकएक शब्द बिठाये हैं वह कविता के भाव को उकेरने में सफल रहा है!! दिल में उतरते भाव!!

    ReplyDelete
  16. किसी के दर्द को शब्द देना ही तो कविता है

    ReplyDelete
  17. रिश्तों की नीव है यह कविता...

    ReplyDelete
  18. हमारे पास
    नदी के बीच डगमगाती
    उम्मीद की नाव तो थी,
    भरोसे की पतवार नहीं थी.

    हमारी हर आस टिकी थी
    उन अनजान थपेड़ों पर
    जो मंझधार से बढ़ रही थी
    किनारे की ओर.............

    सच कहा है राजीव जी. ऐसे पल सब की जिंदगी का हिस्सा हैं जो ऐसे मंझधार से सलामत निकल आते हैं वही मंजिल पा जाते हैं बहुत सुंदर. बधाई.

    ReplyDelete
  19. ऐसे समय आशा और सकारात्मकता ही उम्मीद बनाये रखती है..... सुंदर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  20. Mukesh ji bahut umda rachna.....isi ka naam to jindagi hai ...........

    ReplyDelete
  21. राजीव जी,

    ये अनुभव तो वाकई हर इंसान किसी न किसी पल ले ही लेता है. वो भाग्यशाली है जिसको इस तरह के अनुभव का सामना न करना पड़े. यही दुआ है कि ऐसे पलों से भगवान हर किसी को बचा के रखे. मेरा भोगा हुआ यथार्थ है इसलिए ये दुआ है शेष सभी के लिए.

    ReplyDelete
  22. आदरणीय राजीव सर
    इस बार कुछ अधिक समय ही लग गया आपके पास आने में.. आपकी अनुभव कविता बहुत मार्मिक है और संयोग देखिये कि मैं अभी एक प्रतिष्ठित कवि युसफ कोंयुकावा जिन्हें १९९४ में प्लुत्ज़ेर पुरस्कार भी मिला था , उन्हें पढ़ रहा था और कुछ पंक्तिया आपसे शेयर करता हूँ...
    "
    Togetherness

    Someone says Tristan
    & Isolde, the shared cup
    & broken vows binding them,
    & someone else says Romeo
    & Juliet, a lyre & Jew’s harp
    sighing a forbidden oath,
    but I say a midnight horn
    & a voice with a moody angel
    inside, the two married rib
    to rib, note for note. Of course,
    I am thinking of those Tuesdays
    or Thursdays at Billy Berg’s
    in LA when Lana Turner would say,
    “Please sing ‘Strange Fruit’
    for me,” & then her dancing
    nightlong with Mel Torme,
    as if she knew what it took
    to make brass & flesh say yes
    beneath the clandestine stars
    & a spinning that is so fast
    we can’t feel the planet moving.
    Is this why some of us fall
    in & out of love? Did Lady Day
    & Prez ever hold each other
    & plead to those notorious gods?
    I don’t know. But I do know
    even if a horn & voice plumb
    the unknown, what remains unsaid
    coalesces around an old blues
    & begs with a hawk’s yellow eyes." .. हलाकि सन्दर्भ अलग है , पृष्ठभूमि पृथक है लेकिन साथ होने के एहसास एक से हैं... शुभकामना सहित
    पलाश

    ReplyDelete
  23. हमारी हर आस टिकी थी
    उन अनजान थपेड़ों पर
    जो मंझधार से बढ़ रही थी
    किनारे की ओर.............aur is aas ki majbooti hi dolati nav ko har majhadhar har bhanvar se nikal le jati hai...

    ReplyDelete
  24. हमारी हर आस टिकी थी
    उन अनजान थपेड़ों पर
    जो मंझधार से बढ़ रही थी
    किनारे की ओर.............


    बहुत मार्मिक..हर इंसान के जीवन में ऐसा दिन भी आता है, पर यह आशा की पतवार ही नौका को मझधार से निकाल ले जाती है..

    ReplyDelete
  25. dard ko shabdon men piro diya hai,bhawnaon se bhigo diya hai .

    ReplyDelete
  26. तब हमने
    हजार-हजार पलों में
    बाँट लिए थे
    अपने दिन,अपनी रातें,
    हर पल में
    निराशा एक वृत्त था,
    आशा उसका केंद्र .
    ...nirasha mein aashwan bane rahna yahi to jeewan kaa aadhar hai..
    bahut sundar marmsparshi rachna

    ReplyDelete
  27. पाकर तुम्हें
    खोना नहीं चाहते थे हम,
    असहाय से कभी तुम्हें ,
    कभी आसमान की ओर.....
    देखते थे हम.

    हमारे पास
    नदी के बीच डगमगाती
    उम्मीद की नाव तो थी,
    भरोसे की पतवार नहीं थी.

    दर्द को बड़े करीने से संजोया है आपने अपनी इन पंक्तियों में. रचना बहुत अच्छी बन पड़ी है

    ReplyDelete
  28. बहुत ही उमदा और सच्चाई भरी रचना!

    ReplyDelete
  29. हमारे लिए तो यह
    पल-पल जी गई मौत थी
    आशंका और अवसाद भरी,
    धडकनों की रफ़्तार में
    हर कतरा खून था
    सिहरा हुआ,
    सिमटा हुआ......................
    .बहुत खूब ...किसी अपने को खो देना का डर
    आपकी कृति में साफ़ दिखता है.....निशब्द कर दिया अपने मन के भावो से

    ReplyDelete
  30. हमारे पास
    नदी के बीच डगमगाती
    उम्मीद की नाव तो थी,
    भरोसे की पतवार नहीं थी.

    हमारी हर आस टिकी थी
    उन अनजान थपेड़ों पर
    जो मंझधार से बढ़ रही थी
    किनारे की ओर.............

    ज़िंदगी में आते हैं बहुत बार ऐसे पल जब केवल उम्मीद ही प्रेरणा देती है ... अच्छी प्रस्तुति

    ReplyDelete