Wednesday, September 18, 2019

ON THE PATH OF GAIN

ON THE PATH OF GAIN
Dear Angel, 
I’m sorry for the earth & sky 
You shared alone. 
I’m sorry for the air 
You breathed alone. 
I’m sorry for the flowers you touched, 
And the games you played alone. 
I earned a lot, 
Achieved the goals  
Beyond my dreams, 
Touched the horizons of success, 
But all without you , my love. 
In a trance of trampling success 
I forgot you’re a part of me, 
I forgot you’re in me. 
Not only that, 
I forgot the days 
When I told you to brush your teeth, 
Helped you to get dressed, 
 And go to school. 
When we went to park 
You holding my finger & walked 
The green patches of our grassy lawn. 
I’m very sorry to say 
I have seen you grow 
All alone in my presence 
With your west-ward emotions 
Full of breezy lull. 
I missed your first day at school, 
First football match, 
Your Halloween Parade 
And many more. 
Now they are countless to write, 
Countless to read. 
Dear doll, 
In your suffering 
I too have suffered 
By allowing my priorities over my relationship 
All at the cost of globetrotting job. 
This I could know 
 A year ago 
When I asked you to remember 
What you missed 
When I was away. 
You asked me to wait, 
Went to your room 
 And came with a piece of paper, 
And handed me a list of 22 events 
Surely important one for you, 
Important one for me. 
 List of events & activities you compiled . 
Both you & I missed 
Due to my so called commitments. 
Surely it was a wake-up call! 
Excuses apart 
Each missing events 
Weighed heavy upon me, 
My tours , travels & meets. 
 But I was sure enough now 
By doing so I have missed 
A thread of life & love. 
It deeply hurts to know 
I allowed my relations 
 To ride on unruly waves 
Of misleading commitments. 
 Work may be worship 
But not at the cost of you. 
Now I’m with you 
Binding knot to knot 
And kissing every smile.
 (Rajiv kumar/29/09/2014)

पाने की चाह में

सुनो एंजेल,

मैं दिल से दुखी हूँ उन लम्हों के लिए

जो तुमने अकेलेपन में बिताए

जहाँ सूरज की जगमगाती रोशनी तो थी पर मैं नहीं था

जहाँ चाँदनी भरी रात तो थी पर मैं नहीं था

मुझे माफ कर देना बेटा

हर उस धड़कन के लिए जो मेरी भी थी पर अकेली थी

फूलों के उस छुअन के लिए

तितलियों के पीछे-पीछे भागने के लिए

वर्षों अकेले मैदान में दौड़ लगाने के लिए

जिसमें मेरा साथ न था

मुझे माफ कर देना (एंजेल)

उन लम्हों के लिए

जो तुमने अकेले बिताए,

फूलों के उस छुअन के लिए,

जिसमें मेरा साथ न था।

मुझे माफ करना

बागों में तितलियों के पीछे अकेले-अकेले भागने

मैदान में वर्षों अकेले दौड़ लगाने के लिए।

मैंने अकूत धन अर्जित किए,

आगे बढ़कर चाहत का क्षितिज छुआ,

सफलता के शिखर पर जा बैठा,

लेकिन सबकुछ बिना तुम्हारे,

अकेले-अकेले, बिलकुल अकेले।

सफलता के मद में चूर

मैं यह भूल गया कि तुम मेरा हिस्सा,

 

मेरा वर्तमान, मेरा भविष्य हो

मैं यह भी भूल गया कि तुम मुझमें हो

और मैं तुममें।

इतना ही नहीं,

मुझे तो यह भी याद नहीं कि मैंने कब,

आखिर कब पहली बार तुम्हें ब्रश करने को कहा था,

कब पहली बार मैंने तुम्हें ड्रेस पहनने में मदद की थी,

कब पहली बार तुम्हें स्कूल बस में चढ़ाया था,

कब पहली बार हम दोनों

साथ-साथ पार्क में घूमने गए थे

और मेरी उँगलियाँ पकड़

तुम हरी घास पर घूमी थी।

तुम्हें अकेले-अकेले बढ़ना पड़ा,

क्योंकि मैं और मेरी भावनाएँ,

मेरी संवेदनाएँ पश्चिमी हवाओं के असर में थी?

जहां कोलाहल में भी सन्नाटा था,

आज मैं इसे दिल की गहराईयों से स्वीकार करता हूँ।

स्कूल के पहले दिन भी मैं तुम्हारे साथ नहीं था,

तुम्हारे पहले फुटबाल मैच में,

तुम्हारी पहली हैलोवीन परेड में,

कहीं भी तो मैं तुम्हारे साथ नहीं था, बेटा।

कहानी बनती ऐसी घटनाएँ हजारों हैं।

अपनी प्राथमिकताओं को सम्बन्धों से आगे रखकर,

तुम्हारा दिल दुखाया,

स्वयं को भी दुःख दिया,

पर ये बात देर से समझ पाया।

सफलता और महत्वाकांक्षा की अंधी दौड़ में

 

मैंने क्या खोया?

यह एक वर्ष पहले ही समझ पाया,

जब मैंने तुमसे पूछा था,

याद करो, बेटा तुमने क्या-क्या खोया

जब मैं तुम्हारे पास नहीं था”

तुमने कहा, “पापा, रूको। अभी आती हूँ।”

तुम जब अपने कमरे से बाहर आई,

तुम्हारे हाथों में एक कागज था,

यह 22 घटनाओं की सूची थी।

यह मेरी तथाकथित प्रतिबद्धताओं में खोया

हम दोनों का अनमोल पल था।

निश्चय ही यह खतरे की घंटी थी

और प्रत्येक छूटा अवसर

मेरे भीतर तूफान का सबब था

सम्बन्धों के तार उलझकर रह गए थे,

प्यार का ताना-बाना बिखर गया था।

इसका दोषी मैं हूँ

क्योंकि महत्वाकांक्षा की अंधी दौड़ में

मैं पीछे मुड़कर देख ही नहीं पाया,

नहीं देख पाया

मैंने क्या खोया, क्या पाया।


No comments:

Post a Comment